सेवा में ,
मुख्य जनसूचना अधिकारी,
मुख्यमंत्री सचिवालय (
बिहार सरकार, पटना )
दिनांक :- 02/07/2013
विषय :- सुचना का अधिकार
अधिनियम 2005 के अंतर्गत आवेदन /
महोदय,
भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर क्रिकेट विश्व कप जीता था / इस विश्वविजेता टीम का हिस्सा बिहार के क्रिकेटर कृति झा आजाद भी थे जो अभी वर्तमान में बिहार के दरभंगा जिले से सांसद भी हैं / विश्वविजेता टीम का सदस्य होने के कारन तथा बिहार का गौरव बढाने के कारन बिहार सरकार द्वारा इनाम तथा उपहार स्वरुप उन्हें मुफ्त में जमींन देने तथा कई और इनाम देने की घोषणा की गयी थी / इस सम्बन्ध में मुझे निम्नांकित सूचनाओ से अवगत कराने की कृपा करें /
1.) यह की , इस जीत के पश्चात् बिहार सरकार द्वारा कृति आजाद को उपहार स्वरुप क्या-क्या देने की घोषणा की गयी थी /
2.) उपहार देने की जो घोषणायें की गयी थीं वो ऑफिसियल थी या नॉन-ऑफिसियल / यदि ऑफिसियल थीं तो इस घोषणा से सम्बंधित यदि कोई कागजात हो तो उसे संग्लन करने की कृपा करें /
3.) उन्हें जमींन देने की जो घोषणा की गयी थी , इसके लिए यदि पटना में या कही और कोई जमीं चिन्हित किया गया था तो उस जमीं का भी सम्पूर्ण विवरण जैसे उस जमीं का प्लाट नंबर , मौजा , उन्हें देने के लिए जमीं कब चिन्हित की गई, प्रस्तुत करने की कृपा करें / उस जमींन की वर्तमान स्थिति बताने की कृपा करें /
4.) उपहार स्वरुप उन्हें जो-जो देने की घोषणा बिहार सरकार द्वारा की गयी थी, वो उन्हें कब दी गयी / यदि अभी तक नहीं दी गयी है तो इसके पीछे क्या कारन है, स्पष्ट करने की कृपा करें /
5.) यदि बिहार सरकार द्वारा घोषित उपहार उन्हें अभी तक नही मिला है तो कब तक मिलने कि संभावना है , स्पष्ट करने की कृपा करें /
6.) यदि बिहार सरकार कृति आजाद को घोषित उपहार नहीं देती है तो इसके लिए बिहार सरकार के खिलाफ क्या क़ानूनी प्रक्रिया अपनाई जा सकती है / संपूर्ण विवरण देने की कृपा करें /
मांगी गयीं सारी उपरोक्त सूचनाएं स्पष्ट तथा बिन्दुवार रूप में उपलब्ध कराने की कृपा करें / मैं दस रूपए का पोस्टल आर्डर आवेदन फी के रूप में संग्लन कर रहा हूँ /
Yours truly,
ROHIT KUMAR, ( 2nd year Law student
)
ROOM NO. :- ( 1B - 71 ),
LAW BOYS' HOSTEL ( CAMPUS 16 ),
KIIT LAW SCHOOL ( KIIT UNIVERSITY
),
BHUBANESWAR ( ODISHA ) - 751024
Email i-d :-
rohitsingh3280@gmail.com
No comments:
Post a Comment